कन्नौज: सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को ई-रिक्शा का वितरण

कन्नौज : नगर पंचायत तिर्वागंज में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत के 15 वार्डों के सफाई कर्मियों को ई-रिक्शा वितरित किए गए। तिर्वा चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि सौरव गुप्ता ने बुधवार को सभासदों की मौजूदगी में नगर पंचायत तिर्वागंज के 15 वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों को ई-रिक्शा प्रदान किए। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारियों को उनके निर्धारित वार्डों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

चेयरमैन प्रतिनिधि सौरव गुप्ता ने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इससे कर्मचारियों को कूड़ा एकत्र करने में सुविधा होगी। अब तक सफाई कर्मचारियों को घरों से बाहर सड़क पर डाले जाने वाले गीले और सूखे कचरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब ई-रिक्शा की मदद से कर्मचारी गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रख सकेंगे और उसे निस्तारण केंद्र तक पहुंचा सकेंगे।

पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि सफाई कर्मचारी प्रतिदिन घर-घर से कचरा एकत्र करेंगे और उसे निस्तारण केंद्र तक ले जाएंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी तय है।

इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि सौरव गुप्ता के साथ नगर पंचायत कर्मी और सभासद भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें