2025 Asia Cup में हिस्सा ले रही सभी 8 टीमों की ICC रैंकिंग क्या है? बेहद बुरा है पाकिस्तान का हाल

एशिया कप 2025 इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है। पहली बार ऐसा होगा जब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 8 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। अब तक यह टूर्नामेंट अधिकतम 6 टीमों तक सीमित रहता था। इस बार मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिससे रोमांच, रफ्तार और रन बरसने की पूरी उम्मीद है।

टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा, लेकिन उससे पहले एक नजर डालते हैं उन सभी टीमों की ICC टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग पर, जो इस बार एशिया कप का हिस्सा बनने जा रही हैं।

टी20 में भारत शीर्ष पर

टीम इंडिया इस समय ICC T20I रैंकिंग में नंबर-1 पर है। भारत की रेटिंग 271 है, जो उसे दूसरे नंबर की ऑस्ट्रेलिया (266) से पांच अंक ऊपर रखती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया एशिया कप में हिस्सा नहीं लेता।

भारत ने 2024 से अब तक 31 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यह आंकड़ा उसकी मजबूत और संतुलित टीम को दर्शाता है।

एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमों की टी20 रैंकिंग:

टीमICC T20I रैंक (2025)
🇮🇳 भारत1
🇱🇰 श्रीलंका7
🇵🇰 पाकिस्तान8
🇦🇫 अफगानिस्तान9
🇧🇩 बांग्लादेश10
🇦🇪 यूएई15
🇴🇲 ओमान20
🇭🇰 हॉन्ग कॉन्ग24

क्या है खास:

  • पांच पूर्ण सदस्य (भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश) और
  • तीन एसोसिएट सदस्य (यूएई, ओमान, हॉन्ग कॉन्ग) टूर्नामेंट में शामिल हैं।
  • सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें