महराजगंज : मेजर ध्यानचंद जयंती और सांसद खेल स्पर्धा का होगा भव्य आयोजन, प्रतिभाएं दिखाएंगी अपना दमखम

महराजगंज : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मेजर ध्यानचंद जयंती और सांसद खेल स्पर्धा के शुभारंभ के संदर्भ में बैठक कर दोनों आयोजनों को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेजर ध्यानचंद जयंती और सांसद खेल स्पर्धा की तैयारियों की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि 29, 30 और 31 अगस्त को विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाए और इन स्पर्धाओं में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने 31 अगस्त को फिट इंडिया और खेलो इंडिया का संदेश देने हेतु साइकिल रैली आयोजित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाकर भारत उनके योगदान को याद करता है और खेल संस्कृति को बढ़ावा देता है। यह दिन देश भर में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और युवा पीढ़ी में खेल के प्रति जुनून जगाने का प्रतीक है। इसलिए खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग दोनों आयोजनों को भव्य रूप में आयोजित करें।

उन्होंने कहा कि समस्त तैयारियों को समय पर पूरा करते हुए खेल स्पर्धाओं का सफल आयोजन कराया जाए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और पूर्व ख्यातिलब्ध एथलीटों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सारू रानी, विंध्यवासिनी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें