‘सेना को 5 साल तक के युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्यों कही ऐसी बात?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को हर स्थिति के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहने का संदेश दिया है। मध्यप्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि आज के दौर में युद्ध कब शुरू होंगे और कितने समय तक चलेंगे, इसका अनुमान लगाना बेहद कठिन हो गया है। ऐसे में भारतीय सेना को दो महीने से लेकर पांच साल तक चलने वाली लड़ाइयों के लिए भी खुद को तैयार रखना चाहिए।

युद्ध अप्रत्याशित और लंबी अवधि वाले हो सकते हैं

राजनाथ सिंह ने कहा, “आज युद्ध अचानक शुरू होते हैं और उनका समय तय कर पाना मुश्किल है। ऐसे में सशस्त्र बलों को दो महीने, चार महीने, एक साल, दो साल, यहां तक कि पांच साल तक चलने वाले युद्धों के लिए भी पूरी तैयारी के साथ खड़ा रहना होगा।”

आत्मरक्षा की बात, किसी की ज़मीन नहीं चाहिए

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत की नीयत किसी की ज़मीन पर कब्जा करने की नहीं है, लेकिन अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए देश किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा अब सिर्फ सैन्य जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे देश की सामूहिक जिम्मेदारी है।”

स्वदेशी सैन्य ताकत पर जोर

रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए स्वदेशी हथियार प्रणाली और प्लेटफॉर्म की सफलता को सराहा। उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और अब अगला लक्ष्य देश में ही जेट इंजन का निर्माण है। साथ ही उन्होंने सूचना और साइबर युद्ध की बढ़ती अहमियत पर भी ध्यान दिलाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें