मुरादाबाद : गोल्डमेडलिस्ट पावरलिफ्टर मौ. कैफ़ का बिलारी में भव्य स्वागत

बिलारी,मुरादाबाद: नगर के मोहल्ला ठाकुरान निवासी मोहम्मद कैफ़ 22 वर्ष ने रूस में भारत का नाम रोशन किया है। बीते हफ़्ते मॉस्को में आयोजित ओपन यूरेशिया वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 में कैफ़ ने पावरलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल और ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। इस चैम्पियनशिप में लगभग 39 देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

मंगलवार रात वतन वापसी पर कैफ़ का ज़ोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में नगरवासी राजा के सहसपुर रेलवे स्टेशन पर पहुँचे। ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं से कैफ़ का अभिनंदन किया गया। नगरवासियों ने जगह-जगह उन्हें रोककर बधाइयाँ दीं, वहीं परिवारजनों ने ख़ुशी में मिठाइयाँ बाँटीं।

कैफ़ के बड़े भाई व सामाजिक कार्यकर्ता नोमान जमाल ने बताया कि पूरे नगर में इस उपलब्धि को लेकर गर्व और उल्लास का माहौल है।

अपनी सफलता पर एथलीट और इंटरनेशनल गोल्डमेडलिस्ट मोहम्मद कैफ़ ने कहा
यह आप लोगों की दुआओं और हौसले का नतीजा है। पहले कज़ाकिस्तान और अब रूस में जीत मिली। वादा करता हूँ कि आगे भी देश के लिए खेलता रहूँगा और भारत का नाम रोशन करता रहूँगा।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें