लखीमपुर : चकबंदी वादों की सुनवाई गोला में कराए जाने की मांग तेज

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर : तहसील के अधिवक्ताओं ने ग्राम फजलनगर, वजीरनगर, भल्लियाबुजुर्ग एवं खम्होल सहित आसपास के गांवों के चकबंदी संबंधी वादों की सुनवाई गोला तहसील में कराने की पुरजोर मांग की है। इस संबंध में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम युगांतर त्रिपाठी के माध्यम से जिला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में इन ग्रामों के वाद लखीमपुर में सुने जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। यह न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी ग्रामीणों पर अनावश्यक बोझ है।

ज्ञापन में तर्क दिया गया कि उक्त ग्राम भौगोलिक रूप से गोला तहसील के अधिक निकट हैं, अतः इनके वादों की सुनवाई यहीं होनी चाहिए।

ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संदीप कुमार अवस्थी, कुंवर यतेन्द्र बहादुर सिंह, नन्हू लाल प्रजापति, सूरज कुमार, सत्यपाल मित्रा, सविता वाजपेई, पंकज वर्मा, विजय कुमार अवस्थी, इरफान गाजी और आदर्श शुक्ला शामिल रहे।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें