
हर्रैया, बस्ती : सिंधी समाज के आराध्य पूज्य श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 40 दिवसीय उत्सव चाहिलो के समापन से पूर्व रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सिंधी समाज की महिलाओं और पुरुषों समेत कई लोगों ने रक्तदान किया।
सिंधी समाज द्वारा विगत 11 वर्षों से लगातार इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन किया जा रहा है, जो अपने आराध्य के साथ ही मानव सेवा का एक अनूठा उदाहरण है। कार्यक्रम के संयोजक शिखर सावलानी ने सभी रक्तदाताओं के साथ ही उत्कृष्ट सेवा एवं सहयोग के लिए सेवा ब्लड बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर काजल लखमानी, भावना, पिंकी, तनिष्क, राजेश, दीपक समेत कुल 35 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के अवसर पर सिंधी समाज के साथ रोटेरियन लक्ष्मीकांत पांडे, रक्त केंद्र के सचिव नीरज अग्रवाल, नगरपालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार