महराजगंज : साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

महराजगंज : श्यामदेउरवा पुलिस ने बुधवार को एएसपीएम पब्लिक स्कूल सुमेरगढ़ में साइबर ठगी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस विशेष अभियान के तहत स्कूल के छात्रों को साइबर अपराध और एंटी-रोमियो के प्रति सचेत किया गया।

उपनिरीक्षक अक्षय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। सतर्क रहिए और सुरक्षित रहिए। कार्यक्रम में एंटी-रोमियो टीम और साइबर टीम भी मौजूद रही।

पुलिस ने छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की सलाह दी और किसी भी सूचना को बिना जांचे-परखे साझा न करने की अपील की। साथ ही साइबर अपराध और एंटी-रोमियो से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया।

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत लोगों को यह समझाया जा रहा है कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अक्षय सिंह, प्रधानाचार्य जयमाला मल्ल, उपप्रधानाचार्य अमित सिंह, मनु, मंजूषा, पूजा, सगुन, काशिश, राहुल, अनिल, विपिन, यू.वी. और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें