
लखीमपुर खीरी : साधन सहकारी समिति जंगलवाली, ब्लॉक व तहसील धौरहरा के अध्यक्ष और सचिव पर रिश्तेदारों की नियमविरुद्ध नियुक्ति करने का गंभीर आरोप लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति के संचालक अशोक कुमार त्रिवेदी ने सहायक निबंधक सहकारिता को भेजी गई शिकायत में बताया कि अध्यक्ष दुर्गेशनंदन पांडेय ने अपने सगे बहनोई अमित बाजपेई निवासी मझगई, ईसानगर को नियुक्त कर दिया। वहीं सचिव शिवा त्रिवेदी ने अपने साले शुभम पांडे निवासी लखीमपुर खीरी को सेवा नियमावली की अनदेखी करते हुए स्थायी कर्मचारी बना दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब समिति का रजिस्टर मांगा गया तो वह सचिव के घर से मिला। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इन नियुक्तियों को लगभग चार वर्ष पूर्व ही अंजाम दिया गया था। आरोप है कि अध्यक्ष और सचिव की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर यह कदम उठाए गए। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सहायक निबंधक सहकारिता रजनीश प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई होगी।
सूत्रों के मुताबिक मामला यहीं तक सीमित नहीं है। एक अन्य समिति में भी सचिव पर आरोप है कि उसने सेवानिवृत्ति से पहले ही अपने पुत्र को नियुक्त कर दिया। परिवारवाद और रिश्तेदारी के दम पर नियमों को दरकिनार करने के इन मामलों में जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार