
फतेहाबाद : साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आर्थिक अपराध शाखा, फतेहाबाद की टीम को एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने ऑनलाइन गेम के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ओक्सी हाउस, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बुधवार को इस बारे जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पीडि़त सुरजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह, निवासी ढाणी ईशर, जिला फतेहाबाद से ऑनलाइन गेम में इनाम और पैसे दोगुना करने का झांसा देकर लगभग 45 लाख की ठगी की थी। शिकायतकर्ता की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को काबू किया। गिरफ्तार आरोपी सुमित कुमार ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉम्र्स के माध्यम से लोगों को गेमिंग में निवेश का झांसा देकर ठगी करता था। इससे पूर्व इसी मामले में विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ढाणी ईशर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी सुमित कुमार के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में बीएनएस की धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत पहले ही मामला दर्ज है। उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके।