
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज थाना इलाके में सगे भाईयों की लाश घर के अंदर अलग-अलग जगहाें पर मिली हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए घटना की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बुधवार को बताया कि सआदतगंज के चौपटिया पावर हाउस के पीछे स्थित ई-फाइव में एक मकान में रहने वाले दो भाई राजू पाहवा (62) और रवि पाहवा (58) के शव मिले हैं। पड़ोसियों को बदबू आने पर किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने कमरा खुलवाकर देखा तो एक भाई का शव कूड़े के ढेर में दबा था तो दूसरे का शव अलग कमरे में पड़ा था।
घटना की जानकारी पर बहन और बहनोई भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि बड़ा भाई राजू मानसिक रूप से बीमार था और वह कूड़ा उठाने का काम करता था। जबकि मृत छाेटा भाई रवि पाहवा शादीशुदा था, लेकिन उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी थी। दोनों भाईयों काे कुत्ते से बेहद लगाव था जो मकान के अंदर बंद था। पूरा घर कुड़े के ढेर से भरा हुआ था। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी।