GST कम होने से कार और बाइक पर कितनी हो जाएगी सेविंग्स, दीपावली’तक खरीदारी टाल रहे लोग

इस फेस्टिव सीजन में कार और बाइक खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए राहत की खबर हो सकती है। सरकार कार और दोपहिया वाहनों पर GST दर को 28% से घटाकर 18% करने पर विचार कर रही है। अगर यह फैसला लागू होता है, तो कार और बाइक की कीमतों में 10% तक की कमी आ सकती है।

क्यों थम गई है ऑटो सेक्टर की बिक्री?

GST में संभावित कटौती की खबरों के चलते ग्राहक अपनी खरीदारी टाल रहे हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दिवाली तक वाहन सस्ते हो जाएंगे, जिससे ऑटो इंडस्ट्री पर इसका सीधा असर दिखने लगा है।

  • ट्रैक्टरों की बिक्री में आई 32% की गिरावट
  • टू-व्हीलर्स और ट्रकों की बिक्री में 6-7% की कमी
  • पैसेंजर कारों की बिक्री में भी 1% की गिरावट दर्ज

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies का कहना है कि GST दरों में कटौती होने पर दोपहिया और छोटी कारों की बिक्री में तुरंत उछाल देखा जा सकता है।

कब हो सकता है बड़ा फैसला?

GST काउंसिल की बैठक 3-4 सितंबर को होने जा रही है। इसी बैठक में तय किया जाएगा कि किस वस्तु को कौन से टैक्स स्लैब में रखा जाएगा।

  • उम्मीद है कि छोटी कारों और बाइकों पर 28% की जगह 18% GST लगाया जाएगा।
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ट्रैक्टर्स को सिर्फ 5% टैक्स स्लैब में लाने की संभावना है।
  • हालांकि, लग्जरी कारों पर 40% GST ही बना रहेगा, यानी प्रीमियम खरीदारों को राहत की उम्मीद नहीं।

कितनी होगी आपकी बचत?

वाहन की कीमतGST कटौती से संभावित बचत
₹10 लाख की कार₹1 लाख तक
₹1 लाख की बाइक₹10,000 तक

इस तरह GST घटने से वाहन खरीदना न सिर्फ सस्ता हो जाएगा बल्कि इससे डिमांड में तेजी, प्रोडक्शन में वृद्धि और नए रोजगार के अवसर भी बन सकते हैं।

क्यों खास है यह समय?

दिवाली पर खरीदारी को शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आपकी पसंद की कार या बाइक कम दाम और ऑफर के साथ मिल जाए, तो यह सही मौका होगा। ग्राहक फिलहाल GST काउंसिल की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं — और उसके बाद ऑटो बाजार में एक बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें