
Bihar CM Nitish Kumar : बिहार की नीतीश सरकार ने किसान सलाहकारों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे किसान सलाहकारों के समर्थन में निर्णय लेते हुए सरकार ने उनका मानदेय 13 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया है। इस फैसले से प्रखंड क्षेत्र के किसान सलाहकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रखंड के किसान सलाहकार आदित्य कुमार, मायाशंकर सिंह, कुमार गणेश, संजीव कुमार राय, सुधीर कुमार, धीरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार और ब्रजनंदन कुमार ने अपने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल उनके परिवार के जीवनस्तर को बेहतर बनाएगा, बल्कि उन्हें और अधिक प्रेरित करेगा कि वे किसानों की सेवा में और मेहनत करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि किसान सलाहकार खेत-खेत जाकर योजनाओं को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मानदेय में बढ़ोतरी से उनका मनोबल और मजबूत होगा।
दूसरी ओर, मोटे अनाज (मिलेट्स) की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विभाग ने नई पहल शुरू की है। विभाग ने सप्ताह में एक दिन ‘जीरो ऑफिस डे’ का आयोजन किया है, जिसमें अधिकारी सीधे खेतों और गांवों का दौरा करेंगे।
बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी केदार राय ने भेलवा और सत्तर पंचायत में किसानों की मिलेट्स फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय निर्देशानुसार वितरित बीज और अन्य आवश्यक सामग्री की जांच की। इस दौरान, 25-25 एकड़ में बोई गई मरुआ फसल की स्थिति का भी अवलोकन किया गया।
अधिकारी ने मौके पर किसानों को मोटे अनाज की खेती के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
क्या है ‘जीरो ऑफिस डे’?
यह एक ऐसी पहल है जिसमें कृषि अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर काम करने के बजाय सीधे खेतों और गांवों का दौरा करते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों से सीधे जुड़ना, उनकी समस्याओं को समझना और कृषि से जुड़े मामलों की जमीनी हकीकत का पता लगाना है। यह कदम मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने और विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए लिया गया है।
यह भी पढ़े : Patna News : छात्रा ने स्कूल में खुद को आग लगा ली, लगभग 90% तक जली बच्ची, विद्यालय प्रशासन ने गेट पर डाला ताला