लखनऊ : चौकी इंचार्ज की दबंगई, परंपरागत मेले को बंद कराने का किया प्रयास

लखनऊ : आशियाना क्षेत्र के रमाबाई के ख्वाजपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा कई वर्षों से एक समिति का गठन कर कजरी तीज पर गुईन बाबा मंदिर में विधिवत पूजन और एकदिवसीय मेले का आयोजन किया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के लोगों ने टेंट-तंबू लगाकर पारंपरिक पूजन एवं एक दिवसीय मेले की तैयारी कर रखी थी।

मंगलवार दोपहर रमाबाई पुलिस चौकी इंचार्ज दया शंकर यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अनुमति का हवाला देते हुए इस पारंपरिक मेले को बंद कराने का प्रयास करने लगे। उन्होंने बिना अनुमति मेला आयोजित न किए जाने का फरमान जारी कर दिया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।

समिति के आयोजक गणेश एवं अन्य सदस्यों ने स्थानीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह से पुलिस के इस दुर्व्यवहार की शिकायत की। विधायक के हस्तक्षेप के बाद पारंपरिक मेले का आयोजन संपन्न हो सका।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें