जाको राखे साईंया…25 लोगों को छत से लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर और तभी भरभराकर ढह गया मकान…देखें VIDEO

पठानकोट । भारी बारिश और बाढ़ के हालात ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इसी बीच पंजाब में एक ऐसी घटना घटी है, जिसके वायरल वीडियों को देख लोग यही कह रहे हैं कि जाको राखे साईंया मार सके न कोय। दरअसल पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास सेना ने बाढ़ में फंसे 25 लोगों की जान बचाई, इसी समय ऐसा कुछ हुआ जिसे देख लोग हैरान रह गए।

पंजाब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश और जम्मू-कश्मीर इलाके में बादल फटने की घटनाओं के साथ ही बांधों से छोड़े जा रहे पानी के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हजारों एकड़ खेत और गांव पानी में डूब गए हैं, सड़कें बह गई हैं और कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है। लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों की तलाश में हैं। इसी बीच पठानकोट के माधोपुर हेडवर्क्स के पास सेना ने साहसिक अभियान चलाकर 25 लोगों की जान बचाई। जानकारी के अनुसार, बाढ़ के पानी से घिरे ये लोग एक इमारत की छत पर शरण लिए हुए थे। बुधवार सुबह करीब छह बजे ‘आर्मी एविएशन’ के हेलीकॉप्टर ने जोखिम उठाकर सभी को सुरक्षित निकाल लिया। हैरानी की बात यह रही कि जैसे ही लोगों को बाहर निकाला गया, कुछ ही देर में पूरी इमारत भरभराकर ढह गई।

सेना ने बताया कि इस अभियान को बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अंजाम दिया गया। अगर थोड़ी भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।

राज्य में बाढ़ और बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। सतलुज, व्यास, रावी और कई छोटी नदियां उफान पर हैं। राहत और बचाव कार्य में सेना के साथ पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) भी जुटे हुए हैं।

स्कूल 30 अगस्त तक बंद
प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। लगातार बारिश और बाढ़ की इस स्थिति ने पंजाब में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग शरण ले रहे हैं, वहीं सेना और आपदा राहत बल लगातार बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें