Realme ला रहा है 15,000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, 5 दिन तक चलेगा एक चार्ज में!

Realme एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही 15,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है, जो अब तक की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बैटरियों में से एक होगी। इस फोन की बैटरी इतनी पावरफुल होगी कि एक बार चार्ज करने पर यह फोन आराम से 5 दिन तक चल सकेगा।

15,000mAh बैटरी, 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक!

Realme ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन का टीज़र शेयर किया है, जिसमें “15000mAh” बैक पैनल पर हाइलाइट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। यानी इसे बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं होगी।

320W फास्ट चार्जिंग – 2 मिनट में 50% चार्ज!

रियलमी इस फोन में 320W की सुपरसोनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है। यह चार्जिंग तकनीक महज 2 मिनट में फोन की बैटरी को 50% तक चार्ज कर देगी। इतना ही नहीं, फोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे फोन हल्का और पतला रहेगा। बताया जा रहा है कि इसकी मोटाई केवल 8.5mm हो सकती है।

लॉन्च डेट और डिजाइन

  • संभावित लॉन्च डेट: 27 अगस्त 2025
  • डिज़ाइन: फोन में सेमी ट्रांसपैरेंट बैक पैनल हो सकता है, जो इसे यूनिक लुक देगा।

रियलमी के बैटरी बूस्ट की रेस में अन्य ब्रांड्स भी शामिल

Realme से पहले कंपनी ने 10,000mAh बैटरी वाले एक कॉन्सेप्ट फोन को शोकेस किया था। अब 15,000mAh बैटरी वाला यह फोन Realme GT 7 (जिसमें 7200mAh बैटरी है) से भी दोगुनी पावरफुल होगा।
वहीं OnePlus जैसी कंपनियां भी अब 8,000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं, जिससे बाजार में बड़ी बैटरी वाले फोन का ट्रेंड और भी तेजी से बढ़ेगा।

क्या है खास इस फोन में:

  • 15,000mAh बैटरी – एक बार चार्ज, 5 दिन तक इस्तेमाल
  • 50 घंटे तक वीडियो प्लेबैक
  • 320W फास्ट चार्जिंग – 2 मिनट में 50% चार्ज
  • सिलिकॉन कार्बन बैटरी – पतला और हल्का डिजाइन
  • 8.5mm मोटाई और ट्रांसपैरेंट बैक लुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें