
अलीगढ़ : नाबालिग बेटी की बार-बार शादियां कराकर दूल्हा पक्ष को मुकदमे में फंसाने और फिर रुपये ऐंठने वाले बीएसएफ के भगौड़े जवान बिजेंद्र सिंह और उसकी पत्नी बाला देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दंपती पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग बेटी को हथियार बनाकर भरतपुर, जयपुर और अलीगढ़ समेत कई जगह शादियां कराईं और फिर मुकदमों की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले। इतना ही नहीं, बेटी के गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी कराया गया।
कैसे बेनकाब हुआ गैंग का खेल?
महिला थाने की प्रभारी रेखा गोस्वामी ने बताया कि आरोपित बिजेंद्र मूल रूप से गोंडा के रुदायन तारापुर का निवासी है। वह करीब चार साल तक बीएसएफ में सिपाही रहा और वर्ष 2004 में ड्यूटी से भाग निकला। इसके बाद उस पर गोविंदगढ़ जयपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ और वह जेल गया। बाहर आने के बाद उसने परिवार संग धोखाधड़ी का धंधा शुरू कर दिया।
बीते जून में बिजेंद्र ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर वर पक्ष पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया और महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि यह पूरा मामला फर्जी था और बिजेंद्र खुद ही बेटी की शादियां रुपये कमाने के लिए कराता था।
पहली शादी और पांच लाख की ठगी
साल 2023 में बिजेंद्र ने नाबालिग बेटी की शादी भरतपुर राजस्थान के भूपेंद्र से कराई। शादी के बाद उसने वर पक्ष को धमकी दी कि वह बेटी की उम्र नाबालिग बताकर मुकदमा दर्ज करा देगा। डरे-सहमे वर पक्ष ने पांच लाख रुपये देकर मामला निपटाया।
जयपुर में बनी ‘लुटेरी दुल्हन’
इसके बाद 2024 में जयपुर के गोविंदगढ़ में युवराज नाम के युवक से बेटी की शादी की। शादी के कुछ दिन बाद बिजेंद्र और उसकी पत्नी बाला देवी बेटी को लेकर युवराज के घर गए और वहां से 50 हजार रुपये और जेवर लेकर फरार हो गए।
जल्द ही बेटी भी पति का साथ छोड़कर बिजेंद्र के किराए के मकान में जा पहुंची। जब युवराज खोजने आया तो मकान पर ताला लटका मिला। इस घटना के बाद जयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और वहां बिजेंद्र की बेटी को लोग लुटेरी दुल्हन कहने लगे।
यहीं नहीं रुका खेल। जयपुर में ही एक और युवक राजेश जाट से सगाई कर ली और उससे भी रुपये ऐंठे।
मर्चेंट नेवी के जवान को फंसाया
बिजेंद्र ने खैर क्षेत्र के बिलखौरा गांव निवासी मर्चेंट नेवी के जवान उदयवीर सिंह को भी जाल में फंसा लिया। शर्त रखी कि वह बेटी के केसों में पैरवी करेगा और बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएगा। उदयवीर भोलेपन में तैयार हो गया और कई बार कैश व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए लाखों रुपये दे दिए।
कुछ समय बाद नाबालिग बेटी गर्भवती हो गई। बिजेंद्र ने जबरन उसका गर्भपात कराया और फिर उल्टा वर पक्ष पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पत्नी बाला देवी भी देती थी पूरा साथ
पुलिस जांच में सामने आया कि बिजेंद्र को धोखाधड़ी में उसकी पत्नी बाला देवी पूरा सहयोग करती थी। दोनों मिलकर नए-नए वर पक्षों को फंसाते और मोटी रकम ऐंठ लेते।
पीड़ित परिवारों की बर्बादी
महिला थाना प्रभारी रेखा गोस्वामी ने बताया कि इन घटनाओं से पीड़ितों की जिंदगी बर्बाद हो गई। मर्चेंट नेवी के उदयवीर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि वह मथुरा में अपनी भांजी के घर रहने लगा। जयपुर के युवराज की मां तो बेटी की चिंता में दम तोड़ गई।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
महिला थाना पुलिस ने गहन विवेचना कर आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ ठगी, साजिश और नाबालिग बेटी का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार