
Noida Dowry Murder : नोएडा दहेज हत्या मामले ने अब एक नाटकीय मोड़ ले लिया है। पीड़िता के परिवार पर नए आरोप लगाए गए हैं। निक्की भाटी की भाभी ने आरोप लगाया है कि उसे भी ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया था।
रोहित और मीनाक्षी की शादी 2016 में हुई थी। पल्ला गांव की रहने वाली मीनाक्षी ने दावा किया है कि उनके परिवार ने दहेज में एक मारुति सुजुकी सियाज कार दी थी, लेकिन उसके ससुराल वालों ने इसे “अशुभ” बताकर बेच दिया। दहेज की मांग पूरी न करने पर मीनाक्षी को उसके ससुराल वालों ने उसके माता-पिता के घर वापस भेज दिया।
मामला गांव की पंचायत तक पहुंचा, जहां कथित तौर पर यह सलाह दी गई कि या तो 35 लाख रुपये (जो उनकी शादी पर खर्च किए गए थे) मीनाक्षी के परिवार को लौटाए जाएं ताकि उसकी दोबारा शादी हो सके, या फिर पति का परिवार उसे अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर ले।
हालांकि इस विवाद का समाधान नहीं हो पाया। मीनाक्षी ने आरोप लगाया कि निक्की के पिता भिखारी सिंह पायला और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे कभी स्वीकार नहीं किया।
निक्की भाटी के गिरफ्तार ससुर, सत्यवीर सिंह, ने मीनाक्षी के पिता को आश्वासन दिया था कि वह अपने व्यक्तिगत संबंधों का उपयोग करके भिखारी सिंह पायला से पैसे वापस करवा लेंगे। ऐसा भी कहा जाता है कि उन्होंने मीनाक्षी के मामले में कई बार हस्तक्षेप किया और पायला से इस मसले को सुलझाने का आग्रह किया।