कॉलोनाइज़र महेंद्र गौतम हत्याकांड : मुख्य असलहा सप्लायर मुकीम मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर इलाके में बुधवार तड़के पुलिस ने कॉलोनाइज़र महेंद्र गौतम हत्याकांड में शामिल असलहा सप्लायर मुकीम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए मुकीम को पुलिस ने उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया। आरोपित चौबेपुर का रहने वाला है।

वारदात का साजिशकर्ता निकला मुकीम

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि महेंद्र गौतम की हत्या की साजिश मुकीम ने ही रची थी। उसने ही शूटरों को असलहे मुहैया कराए और हमले की योजना को अंजाम तक पहुंचाया। पुलिस टीम को इनपुट मिला था कि फरीदपुर में मुकीम शूटरों के साथ बैठक कर रहा है। इस पर एसओजी टीम और सारनाथ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देख मुकीम ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और मुठभेड़ में वह घायल हो गया।

अन्य आरोपित भी दबोचे गए

घटनास्थल से गाजीपुर जिले के खानपुर निवासी योगेंद्र यादव और एक अन्य रेकी करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त एक संदिग्ध को मुंबई से हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से महेंद्र गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें