
UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादले की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बुधवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं।
पुलिस विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, आईपीएस विजय शंकर मीना को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच के पद से मुक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बनाया गया है। आकाश कुलहरि को पुलिस महानिरीक्षक, लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र भेजा गया है।
केशव चौधरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र से अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद और कल्पना सक्सेना को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाजियाबाद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी मेरठ बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन ने इससे पहले मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
यह भी पढ़े : बच्चों को मां के कमरे से आ रही थी चीखने की आवाज! अंदर पापा कुल्हाड़ी से मम्मी मार रहे थे, पत्नी की हत्या कर पति फरार