बच्चों को मां के कमरे से आ रही थी चीखने की आवाज! अंदर पापा कुल्हाड़ी से मम्मी मार रहे थे, पत्नी की हत्या कर पति फरार

बांदा। उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव में मंगलवार रात घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बच्चों के कमरे के दरवाजे पर पहुंचे ताे वह अंदर से बंद था और रामआसरे ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर चुका था। घबराएं बच्चों ने फोन पर अपने चाचा को घटना की जानकारी दी। चाचा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित पैर से विकलांग है और कुछ साल पहले भी उसने पत्नी पर डंडे से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच की जा रही है। क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने बुधवार काे बताया कि आरोपित रामआसरे (44) घर में परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पाेषण करता है।

मंगलवार रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी और बच्चों ने भोजन किया। बच्चे अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ ही देर में बच्चाें काे मां के कमरे से चीखने की आवाज सुनाई दी। परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : बिहार : नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक पर हमला, नेताओं ने भागकर बचाई जान, बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें