
झांसी : झांसी-शिवपुरी हाईवे पर बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में दो छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, प्रेम नगर निवासी 19 वर्षीय अकमल और 20 वर्षीय सार्थक सोलंकी बुलेट मोटरसाइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकले थे। जब वे सिजवाहा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अवध होटल के सामने पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बुलेट चालक सार्थक सोलंकी को मामूली चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे अकमल गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर डोंगरी चौकी प्रभारी उमाशंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों को टोल एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ और इसके चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार