आर अश्विन ने आईपीएल को कहा अलविदा, 16 साल के करियर पर लगाया विराम

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा,

“आज मेरा आईपीएल करियर भी खत्म हो रहा है।”

इस पोस्ट के साथ अश्विन ने एक शानदार युग के अंत की ओर इशारा किया और अपने नए सफर की शुरुआत का संकेत दिया।

16 साल का यादगार आईपीएल सफर

आर अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।

आईपीएल 2025 में उन्होंने एक बार फिर सीएसके की जर्सी पहनकर मैदान में कदम रखा और इसी सीजन को अपना आखिरी सीजन बना दिया। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट झटके।

आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन (टीमवार)

टीममैचविकेट
चेन्नई सुपर किंग्स (2009–15, 2025)10697
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2016)1410
पंजाब किंग्स (2018–19)2825
दिल्ली कैपिटल्स (2020–22)2820
राजस्थान रॉयल्स (2022–24)4535
कुल221187

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

अश्विन दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे। उन्होंने भारत के लिए:

  • 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट,
  • 116 वनडे में 156 विकेट,
  • 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 72 विकेट झटके।

अश्विन ने क्या कहा अपने पोस्ट में?

अश्विन ने अपने फेयरवेल पोस्ट में लिखा:

“खास दिन और एक खास शुरुआत। हर अंत एक नई शुरुआत की ओर ले जाता है। बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज मेरा सफर खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं विभिन्न लीगों में खेलने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने उन सभी फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई का आभार भी जताया जिन्होंने उन्हें समर्थन और मंच दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें