
Bihar : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में 9 लोगों की मौत के बाद मातमपुर्सी के लिए पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव किया, जिससे मंत्री और विधायक को करीब एक किलोमीटर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
इस हमले में मंत्री के बाडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ का सिर भी फट गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने मंत्री और विधायक गांव पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और फिर वापस लौटने लगे।
ग्रामीणों ने उनसे कुछ देर और गांव में रुकने की गुहार लगाई, लेकिन मंत्री ने कहा कि सभी परिवारों से मुलाकात हो चुकी है और उन्हें आगे के कार्यक्रम में जाना है। इसके बाद, मुआवजे को लेकर ग्रामीण भड़क गए और पहले उन्होंने एक स्थानीय पत्रकार और विधायक को घेर लिया। फिर लाठी-डंडे लेकर हमला कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के निर्देश पर उन्होंने सड़क जाम हटा दिया था, लेकिन आज तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला है। इस बात को लेकर वे आक्रोशित हो गए और हमला कर दिया।
मामले की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई, और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Bihar : वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन, दरभंगा से निकला काफिला, बुलट पर बैठी थी प्रियंका गांधी