झांसी : बड़े भाई ने सब्बल से पीट-पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या, बेड के नीचे छिपा मिला आरोपी

झांसी। थाना चिरगांव क्षेत्र के कलेक्टर गंज मोहल्ले में मंगलवार देर रात शराब के नशे में दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को जब घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो पड़ोसी के मकान से होकर सीढ़ी के जरिये अंदर दाखिल हुई। अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। छोटा भाई खून से लथपथ जमीन पर मृत पड़ा था, जबकि बड़ा भाई बेड के नीचे छिपा बैठा मिला। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

रोज की तरह शराब पीकर शुरू हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राकेश कुशवाहा उर्फ छोटे (35 वर्ष) पुत्र मुल्लू के रूप में हुई है। उसका बड़ा भाई जितेंद्र कुशवाहा उर्फ बड़े भज्जू भी शराब का आदी बताया जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि दोनों भाई अक्सर शराब पीकर आपस में झगड़ते रहते थे। बुधवार रात भी दोनों शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। पड़ोसी इस झगड़े को रोज का मामला समझकर अपने-अपने घरों में चले गए। लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच गया।

सब्बल से किया हमला, बाहर निकलने नहीं दिया

पड़ोसियों के अनुसार, झगड़े के बीच अचानक जितेंद्र ने सब्बल उठाकर छोटे भाई राकेश पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। राकेश ने शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपी ने घर का गेट अंदर से बंद कर दिया। बाहर खड़े लोग असहाय होकर देखते रह गए। कुछ ही देर में राकेश ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

डायल 112 को सूचना, पुलिस ने दिखाया साहस

घटना की सूचना मोहल्ले के ही निवासी अल्ताफ ने डायल 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के घर की छत से सीढ़ी डालकर मकान में प्रवेश किया। घर के अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। राकेश खून से सना फर्श पर मृत पड़ा था और आरोपी जितेंद्र बेड के नीचे छिपकर भागने की फिराक में था। उप निरीक्षक आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ आरोपी को धर दबोचा और हत्या में इस्तेमाल सब्बल भी बरामद कर लिया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद्र कुमार, सीओ मोंठ अजय श्रोत्रीय और थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी से पूछताछ जारी है।

आरोपी ने कबूली हत्या की बात

पुलिस पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में छोटे भाई राकेश के साथ झगड़ा किया और गुस्से में आकर सब्बल से हमला कर उसकी मारपीट कर हत्या कर दी।

प्लाट बेचने के बाद पैसों को लेकर था विवाद

कस्बा वासियों ने बताया कि जितेंद्र ने कुछ समय पहले एक प्लाट बेचा था। खरीददार ने उसकी रकम छोटे भाई राकेश के हाथों में दी थी। इसी पैसे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और फिर यह वारदात सामने आई।

आरोपी ने मां के साथ भी की थी मारपीट

लोगों ने बताया की जितेंद्र शराब के नशे में झगड़ा करता था। कुछ दिनों पहले की बात है, जब उसने मामूली बात को लेकर जितेंद्र ने अपनी मां को पीट-पीट कर मरासन कर दिया था। वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रही थी।

अविवाहित थे दोनों भाई

जितेंद्र और राकेश दोनों भाई अविवाहित थे। वे मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते थे। मां उनके लिए खाना बनाती और देखभाल भी करती थी। जितेंद्र ने मां के साथ मारपीट की इसके बाद से ही उसकी तबीयत खराब रहने लगी थी। वारदात के समय राकेश की मां अपनी बेटी के घर ग्राम बरल में थी।

पुलिस का बयान

एसपी देहात डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि “दो शराबी भाइयों के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की लोहा की राड से मारपीट की बात पूछताछ में स्वीकार की है। पुलिस को राकेश लहूलुहान अवस्था में मिला, आरोपी बेड के नीचे छुपा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।”

यह भी पढ़े : Bihar : वोटर अधिकार यात्रा का आज 11वां दिन, दरभंगा से निकला काफिला, बुलट पर बैठी थी प्रियंका गांधी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें