
गणेश चतुर्थी का त्यौहार आ चुका है। आने वाले 10 दिनों तक घरों में बप्पा की स्थापना होगी और परिवार व दोस्तों के बीच सेलिब्रेशन का माहौल रहेगा। ऐसे में फैशन और पारंपरिक लुक्स का महत्व और भी बढ़ जाता है। हर साल की तरह इस बार भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने ट्रेडिशनल स्टाइल से फैंस को इंस्पिरेशन दिया है।
श्रद्धा कपूर – उनकी नौवारी साड़ी मराठी संस्कृति का प्रतीक बन चुकी है। श्रद्धा का यह सादगी और परंपरा का कॉम्बिनेशन खास पसंद किया जा रहा है।

अनन्या पांडे – उनका शरारा सूट गणपति सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है, वहीं उनका सिंपल सूट लुक सिंगल गर्ल्स के लिए स्टाइल आइडिया बन सकता है।

सारा अली खान – ऑरेंज कलर का सूट फेस्टिव वाइब के लिए बेहतरीन है और आसानी से कैरी किया जा सकता है।

माधुरी दीक्षित – उनकी साड़ी के साथ पहनी गई महाराष्ट्रीयन ज्वेलरी पूरे लुक को और भी रॉयल बना देती है।

काजोल – पीली साड़ी और बालों पर गजरा, सिंपल लेकिन बेहद एलीगेंट ट्रेडिशनल स्टाइल।

रकुल प्रीत सिंह – अगर आप साड़ी या सूट के बजाय कुछ हटके ट्राय करना चाहती हैं तो उनका काफ्तान लुक आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है।

अंकिता लोखंडे – उनका फुल ट्रेडिशनल लुक पूजा-पाठ और घर पर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है।

प्रियंका चोपड़ा – फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनका पारंपरिक लुक इस फेस्टिव सीजन में भी बेहतरीन इंस्पिरेशन दे सकता है।

- विद्या बालन – उनका क्लासिक ट्रेडिशनल स्टाइल गणेश चतुर्थी पर अपनाने के लिए हमेशा सुरक्षित और सुंदर विकल्प है।

- शिल्पा शेट्टी – भले ही इस साल उन्होंने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना नहीं की, लेकिन उनके फेस्टिव लुक्स हर बार चर्चा में रहते हैं।
















