
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा जनपद महराजगंज में जागरूकता अभियान कर लोगों को जागरुक किया गया।
प्रभारी यातायात अरूणेन्द्र सिंह एवं टीम द्वारा जनपद महराजगंज में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
इस दौरान ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु थाना कोतवाली अंतर्गत पकड़ी चौराहे पर यातायात पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गयी और दोषी पाए गए वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इस दौरान कुल 3 वाहनों का चालान कर 30000 का जुर्माना किया गया। बातचीत के दौरान यातायात प्रभारी अरूणेन्द्र सिंह ने बताया कि महराजगंज पुलिस ने एसपी सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में “ऑपरेशन कार-ओ-बार” नाम का एक अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों और कार के अंदर शराब पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना है।
इस अभियान के तहत पुलिस ने खुलेआम शराब पीते या नशे में ड्राइविंग करते पाए जाने वाले लोगों को पकड़कर चालान काटे हैं और उन पर कानूनी कार्रवाई की है। यह अभियान सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और नशेबाजी को नियंत्रित करने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : फिर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर! पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘मोदी शानदार इंसान’