
Raebareli News : दिल्ली में सात बच्चों की मां अपनी भांजे के प्रेम में पड़कर पति और बच्चों को छोड़कर फरार हो गई हैं। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी छत डलवाने के नाम पर 3 लाख रुपये लेकर गांव आई थी, लेकिन वह अपने भांजे उदयराज के साथ बाराबंकी में मिली है।
दिल्ली में रह रही इस महिला का अपने भांजे के प्रति प्रेम इतना बढ़ गया कि उसने अपने बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई। पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरे अचली गांव के निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी लालती और बच्चों के साथ दिल्ली के एक फार्म हाउस पर नौकरी करता था। गांव में उसके निर्माणाधीन मकान में स्लैब डाली जानी है।
दो अगस्त को उसकी पत्नी लालती छत डलवाने के मकसद से 3 लाख रुपये लेकर दिल्ली से गांव के लिए निकली। एक सप्ताह बाद उसने जब गांव में पता किया तो पता चला कि लालती न तो घर पहुंची है और न ही भवन निर्माण की सामग्री।
रिश्तेदारों से मोबाइल पर बात करने पर पता चला कि लालती उसके भांजे उदयराज के साथ बाराबंकी के देवइचा लाही बॉर्डर थाना हैदरगढ़ में रह रही है। बताया गया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ देवइचा गई थी, और पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लालती ने उसके साथ आने से मना कर दिया।
यह भी जानकारी मिली है कि महिला ने अपने भांजे के साथ विवाह भी कर लिया है। कोतवाल जगदीश यादव ने कहा कि शिकायत मिली है, दोनों पक्षों से बातचीत की जाएगी।
यह भी पढ़े : मुंबई हादसा : चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत; 11 लोगों सुरक्षित निकाले गए