विकासनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत जहां विद्यायलयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम के आदेश के बाद प्रदेश भर के सभी प्राइमरी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट स्तर के सभी सरकारी और गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
बाल विकास विभाग के अंर्तगत प्रदेश भर में संचालित होने वाले करीब 20 हजार आंगनबाड़ी और मीनी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन जारी है। जिनमें 3 से 6 वर्ष के हजारों बच्चे अध्यनरत है। जिनकी सुरक्षा को लेकर उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को पत्र भेजकर सभी केंद्रो में अवकाश घोषित करने की मांग की है। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री का कहना कि प्रदेश में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। इसलिए एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों के संबध में अवकाश से जुड़ा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है जो कि दुर्गभाग्यपूर्ण है। आंगनबाड़ी केंद्रों नौनिहालों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्रों का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
खबरें और भी हैं...
अंकिता हत्याकांड : उर्मिला की पूरी कुंडली खंगालेगी दून पुलिस, ब्लैकमेलिंग के आरोपों पर सख्त जांच
देहरादून, उत्तराखंड, क्राइम
पथरी के बुक्कनपुर में बिजली चोरी पर ऊर्जा निगम की बड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड, हरिद्वार
लक्सर ओवरब्रिज गोलीकांड में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, उत्तराखंड
CM धामी ने मेडिकल यूनिट वाहनों को दिखाई हरी झंडी
देहरादून, उत्तराखंड















