
UP Police Encounter : बुधवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच फिर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में फरीदपुर नवाबगंज, प्रयागराज निवासी शातिर लुटेरे गोविंद पटेल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले महीने संग्रामगढ़ में एक आभूषण व्यापारी से लाखों की ज्वेलरी लूटने के मामले में वह मुख्य आरोपी था। इस घटना के दो अन्य बदमाश पहले ही गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 30 जून को नवाबगंज में एक और लूट की घटना हुई थी, जिसमें भी पुलिस को गोविंद की तलाश थी।
सूचना मिलने पर स्वाट टीम और तीन अन्य टीमों ने सांडा हर्षपुर नहर पुलिया पर भोर लगभग 4:00 बजे चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक से आ रहे गोविंद को देखा गया। उसे रुकने का संकेत देने पर वह पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बदमाश के पास से लूट के कुछ आभूषण, तमंचा और रुपये बरामद हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि उस पर प्रतापगढ़ और प्रयागराज में अब तक 10 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य मामलों की जांच जारी है। घायल लुटेरे को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़े : मुंबई हादसा : चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो लोगों की मौत; 11 लोगों सुरक्षित निकाले गए