बुलंदशहर: नकली करेंसी के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली से यूपी में चला रहे थे नकली नोट

बुलंदशहर : की खुर्जा देहात पुलिस ने नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ बाजार में नकली नोट चलाने वाले गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 11,500 रुपये की नकली करेंसी बरामद की। यह नकली करेंसी आरोपी दिल्ली से लेकर यूपी में बाजार में चला रहा था। इस गैंग के दो अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

खुर्जा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसके पास से 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी का नाम ध्रुव है, जो उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई का रहने वाला है। उसके पास से कुल 11,500 रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ध्रुव और अंशुल दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते हैं। वहीं इस गैंग का एक अन्य सदस्य रिंकू इन दोनों को आधे दाम पर नकली करेंसी उपलब्ध करवा देता था, जिसे ये लोग बाजार में चला देते थे।

पुलिस ने ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अंशुल और रिंकू की तलाश जारी है। नकली नोटों की छपाई और सप्लाई को लेकर पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें