
हरदोई : बिलग्राम विकास खंड के नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी गिरजेश कटियार का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक समुदाय ने नए अधिकारी का परिचय लिया और उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में सुधार एवं विकास की उम्मीद जताई।
स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह को उनके कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने और शिक्षकों के हित में किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ बिलग्राम के ब्लॉक अध्यक्ष ब्रज मोहन सिंह, उपाध्यक्ष अक्षत श्रीवास्तव, मंत्री विनय यादव, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, शिक्षक शकील अहमद, राहुल शाक्य, शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। शिक्षक संघ ने नवनियुक्त अधिकारी को शिक्षकों के साथ संवाद बढ़ाने, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने और विद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्य शिक्षक समुदाय के सवालों और सुझावों को सुनने के लिए मौजूद रहे और नए खंड शिक्षा अधिकारी से अपेक्षाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अधिकारी के सहयोग से क्षेत्र के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों में और मजबूती आएगी और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।
संघ ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में शिक्षक और अधिकारी के सहयोग से विकास खंड बिलग्राम में शिक्षा क्षेत्र को नई दिशा देने के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी