हरदोई : टीबी मरीजों के लिए अनोखी पहल, पौष्टिक आहार संग करेंगे वर्ष भर सहयोग

हरदोई : सामाजिक सेवा को नई दिशा देते हुए इनरव्हील क्लब हरदोई टीबी से जूझ रहे मरीजों की सहायता करेगा। मंगलवार को इनरव्हील क्लब की टीम ने सीएचसी बिलग्राम में गोद लिए गए पांच मरीजों को पौष्टिक सामग्री वितरित की।

बीते माह इनरव्हील क्लब की टीम ने इन मरीजों को गोद लेकर एक वर्ष तक उनकी पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने का संकल्प लिया था। इसी क्रम में मंगलवार को क्लब अध्यक्षा पारुल तिवारी के नेतृत्व में मूंगफली, चना, गुड़, सोयाबीन, सत्तू और प्रोटीन पाउडर जैसी स्वास्थ्यवर्धक वस्तुएं मरीजों को दी गईं।

पारुल तिवारी ने कहा कि नियमित पोषण टीबी से उबरने में बेहद मददगार साबित होता है और क्लब का उद्देश्य है कि मरीजों को हर संभव सहयोग देकर उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर लौटने में मदद मिले।

इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिलदेव त्रिपाठी, शराफत खान, टीबी चैंपियन इसरा खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इनरव्हील क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना की और मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।

इनरव्हील क्लब का यह अभियान केवल मरीजों को पौष्टिक आहार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता, मानसिक संबल और समय-समय पर चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराने की योजना है। क्लब का कहना है कि यदि समाज के विभिन्न संगठन ऐसे प्रयास करें तो टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करना और आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें