प्रयागराज: आईजी यूएम एकेडमी में धूमधाम से आयोजित हुआ गणेशोत्सव समारोह

प्रयागराज, जनपद जमुनापार क्षेत्र : अकोढ़ा स्थित आईजी यूएम एकेडमी में गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगी सजावट और फूलों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण नजर आया। सुबह से ही विद्यालय में गणेश भक्ति का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की कॉर्डिनेटर प्रिंसिपल दीक्षा तिवारी और स्टाफ सदस्यों ने भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करके की। इसके बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूरे आयोजन में छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहीं। बच्चों ने गणेश भक्ति से जुड़े भजन, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक जीवंत व आध्यात्मिक बना दिया। उनकी मधुर वाणी और लयबद्ध नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। विद्यालय परिसर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की कॉर्डिनेटर प्रिंसिपल दीक्षा तिवारी ने विद्यार्थियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व हमें अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं और समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें