
लखनऊ : गोमती नगर विस्तार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बंद मकानों को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोरों को पकड़कर उनके पास से चोरी का सामान समेत अन्य वस्तुएं बरामद करने में सफलता पाई।
बताते चलें कि 18 अगस्त को इलाके में चोरी की वारदात हुई थी। इसके बाद से मामला दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक विस्तार सुधीर अवस्थी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खरगापुर अभय प्रताप सिंह की टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों और जमीनी तंत्र के जरिए जानकारियां जुटा रही थी।
मुखबिर की सूचना पर कामयाबी हासिल करते हुए आनंद मौर्य पुत्र प्रताप नारायण मूल निवासी बाराबंकी और बबलू कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी इंदिरा नगर को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों समेत गोमती नगर के विवेक खंड में भी ताला तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार की।
इन दोनों चोरों की निशानदेही पर सोने-चांदी के जेवरात, स्कूटी (UP 32 QF 2387) और अपाचे बाइक (UP 32 PC 6089) बरामद कर ली गई।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर अवस्थी के अनुसार, दोनों शातिरों को दबोचा गया है, जिसमें बबलू के ऊपर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्हें सलाखों के पीछे भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी