लखनऊ : सपा ने खाद की किल्लत को लेकर विधानसभा पर किया प्रदर्शन

लखनऊ : किसानों को हो रही खाद की किल्लत को लेकर विधानसभा पर समाजवादी पार्टी के विभिन्न युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी भाजपा सरकार में नहीं मिल रहा। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं।

न उन्हें खाद मिल रही है, न ही उनकी फसल का उचित मूल्य। भाजपा सरकार में खाद की कालाबाजारी हो रही है, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल रही। खाद के लिए लाइन में महिलाओं को भी लगना पड़ रहा है, फिर भी खाद नहीं मिल रही। खाद की लाइन में लगे लोगों की मौतें हो रही हैं। पुलिस उन पर लाठियां बरसा रही है। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मिलती थीं।

प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करके इको गार्डेन ले गई, जहां समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा तथा प्रवक्ता फारूख हसन चांद ने पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों की रिहाई कराई और उनका हौसला बढ़ाया।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से राज साहनी, राम प्रकाश मौर्य, कुणाल मौर्या, पंकज कुशवाहा, जीतू कश्यप, नवनीत यादव, सुभम यादव, सत्यम कुशवाहा, जयमंगल यादव, दीपक, दिनेश, रवि प्रकाश, अंकित यादव, कामता कुंडा, पंकज राजभर, अजीत यादव, माधव यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें