महराजगंज : ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच पंडाल में विराजमान हुए गणपति बप्पा

परतावल,महराजगंज : श्यामदेउरवां में गणेशोत्सव की धूमधाम शुरू हो चुकी है। मंगलवार को भव्य शोभायात्रा के साथ गणपति बप्पा का विधिविधान से पंडाल में आगमन हुआ। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनियों, फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा को शाही अंदाज में सजाकर सिंहासन पर विराजमान कराया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और लगातार जयघोष करते रहे।

स्थानीय कलाकारों द्वारा निकाली गई झांकियों ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गणपति बप्पा के स्वागत में क्षेत्रवासियों में उत्साह और उमंग साफ दिखाई दे रहा है। शोभायात्रा से लेकर पंडाल तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा।

इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राहुल जायसवाल, धीरज चौधरी, अजय सिंह, गोपाल श्रीवास्तव, राज अग्रवाल, सोनू, अर्जुन सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे और उत्सव को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

गणेशोत्सव के इस भव्य आयोजन ने परतावल क्षेत्र को धार्मिक और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें