
प्रयागराज : लेप्रोसी अस्पताल के पास मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद एंबुलेंस डिवाइडर से टकरा गई और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे नैनी जेल रोड चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने घायल को अस्पताल भेजा और एंबुलेंस व स्कूटी को चौकी ले गए।
चक रघुनाथ नैनी, जमुना नगर निवासी हिमांशु तिवारी 21 पुत्र राजू तिवारी मंगलवार दोपहर को संगम से अपने घर स्कूटी से लौट रहा था। लेप्रोसी रोड पर सामने से आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा गई। चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

हिमांशु के भाई प्रियांशु तिवारी ने बताया कि उसके अंगूठे की हड्डी बाहर आ गई है, सीने में भी चोट लगी है और हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, एंबुलेंस में मौजूद महिला मरीज को भी दूसरी एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस ड्राइवर शराब के नशे में था।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी