जालौन : पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरों को गिरफ्तार कर बरामद की मोटरसाइकिल

जालौन : मोटरसाइकिल चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी था। इसी कड़ी में बीते दिन रामलीला मैदान के पास कटरा बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। लेकिन नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह की तत्परता के चलते कुछ ही घंटों में मोटरसाइकिल चोरी का सुराग लगाकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेस नोट में बताया गया कि दिनांक 26 अगस्त 2025 को गठित टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमा संख्या 184/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण चांद बाबू पुत्र इकबाल मंसूरी व कीरत यादव उर्फ विट्टू पुत्र मुलायम सिंह निवासी गाना ग्राम पड़री को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से वादी जितेंद्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह निवासी मोहल्ला जयप्रकाश नगर की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर यूपी 92 एस 9586 ब्लैक कलर बरामद की गई। इस पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

वहीं, अभियुक्त चांद बाबू के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। उक्त लोगों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें