
बृजमनगंज, महराजगंज: विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायतों में रात्रि प्रकाश व्यवस्था के लिए गांव के प्रमुख मार्गों, गलियों एवं अन्य जगहों पर खंभों पर लगाई गई लाइटें वर्षों से खराब पड़ी हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लाइटों की मरम्मत नहीं कराई गई है। परिणामस्वरूप शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है।
सफेद रोशनी बिखेरने वाली इन लाइटों का उद्देश्य था कि शहरों की तर्ज पर गांव की सड़कों और गलियों में उजाला फैले, जिससे चोर-उचक्कों पर अंकुश लगे और लोगों को अलग से रोशनी की व्यवस्था न करनी पड़े। गांव-गांव में खंभों पर लाइट लगाने में लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन कुछ ही महीनों बाद अधिकांश लाइटें बंद हो गईं और गलियों में पुनः अंधेरा छा गया।
जानकारी के अनुसार बृजमनगंज ब्लॉक के 65 ग्राम पंचायतों नयनसर, गोपालपुर, कवलपुर, खड़खोड़ी, खड़खोड़ा, गुजरौलिया, मटिहनवा, बचगंगपुर, फुलमनहा, दुबौलिया, सौरहा, कोल्हुई, मैनहवा, शाहाबाद, हताबेला हरैय्या, दुर्गापुर, शिवपुर समेत अन्य ग्राम पंचायतों में विद्युत पोलों पर लगी करीब पाँच सौ से अधिक लाइटें खराब पड़ी हैं और जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
इस मामले में एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगी लाइटें ग्राम पंचायत की संपत्ति हैं और उनकी मरम्मत की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत की है। जो लाइटें वारंटी में हैं, उन्हें बदलवाया जा सकता है तथा अन्य खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत ग्राम पंचायत निधि से ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान कार्ययोजना बनाकर करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी