
सोनहा, बस्ती : मिशन वन मिलियन के तहत देश भर से दस लाख महिलाओं को विभिन्न तरह की स्किल ट्रेनिंग प्रदान किए जाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास के अंतर्गत मुंबई की संस्था अक्षय शक्ति वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा युवा विकास समिति और रूरल अवेयरनेस फॉर कम्युनिटी इवोल्यूशन के स्थानीय संयोजन में भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनहा डाकबंगले पर अक्षय धागा स्किल प्रोजेक्ट के तहत संचालित सिलाई-कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 30 महिला प्रशिक्षुओं को मंगलवार को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
प्रमाणपत्र का वितरण नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश पांडेय एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा के हाथों किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भावेश पांडेय ने कहा कि स्कॉर्पियो के सहयोग से संचालित अक्षय धागा स्किल सेंटर द्वारा जगदीशपुर नौगढ़वा में आयोजित प्रशिक्षण के सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा नए फैशनेबल सिलाई-कढ़ाई के गुर सिखाना है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सोपान है, जिससे असमानता को समाप्त करने में सहायता मिलती है। उन्होंने सभी प्रशिक्षित महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
युवा विकास समिति के सचिव बृहस्पति पांडेय ने सभी प्रशिक्षुओं को समाज, परिवार और खुद की आमदनी बढ़ाने के लिए रेडीमेड गारमेंट्स में हुनरमंद होने पर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी इस दिशा में कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ऐसे कपड़े सिलना सिखाए गए जिनकी फैशन इंडस्ट्री में अधिक मांग है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं और पुरुषों के कपड़ों की कटिंग-सिलाई के साथ-साथ कपड़े से बने पर्स, बैग और अन्य उपयोगी वस्तुएँ बनाना भी सिखाया गया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राधा चौहान, पूजा, प्रीति, सुनीता, पूनम, सुमन, प्रमिला सहित सभी प्रशिक्षु महिलाएँ मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी