
बस्ती : प्राथमिक शिक्षक संघ संगठन पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 4 सूत्रीय ज्ञापन देते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के बाद संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की अनुपस्थिति अवधि का वेतन काटा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इसे सुधारा जाए और जिन परिषदीय विद्यालयों का ध्वस्तीकरण किया गया है वहां नए भवन का निर्माण शुरू कराया जाए ताकि शिक्षण कार्य बाधित न होने पाए।
सौंपे गए ज्ञापन में शासनादेश के अनुरूप शिक्षकों की अनुपस्थिति अवधि का वेतन न काटे जाने और अनुपस्थिति अवधि को अवकाश में परिवर्तित कर वेतन भुगतान किए जाने, शिक्षकों के समायोजन में एकरूपता न होने और मनमानी व्याख्या कर धन उगाही करते हुए कार्यमुक्त किए जाने का मुद्दा उठाया गया। जनपद में समायोजित शिक्षकों को एकरूपता के आधार पर कार्यमुक्त करने, जनपद के अनेक विद्यालयों का ध्वस्तीकरण पूर्व में किया जा चुका है किंतु अभी तक विद्यालय निर्माण की धनराशि नहीं भेजी गई, जिसके कारण अनेक विद्यालय भवनहीन व एकलकक्षीय संचालित हैं। भवन न होने से छात्रों के पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन व्यवस्था में अत्यधिक कठिनाई हो रही है। तत्काल ध्वस्तीकरण हुए विद्यालयों के निर्माण हेतु धनराशि भेजे जाने और जनपद के विद्यालयों में भेजी गई कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि में की गई व्यापक विसंगतियों को सुधारते हुए छात्र संख्या के अनुपात में धनराशि भेजे जाने की मांग शामिल है।
यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार, सदर मंत्री विजय प्रताप, सरिता पाण्डेय, आराधना चौधरी, विवेकानंद चौरसिया, चन्द्रभान चौरसिया, विनोद कुमार, पीयूष मौर्या, कन्हैया सहित अनेक शिक्षक और पदाधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी