
लखनऊ : मुख्यमंत्री जनता दरबार में जहर खाकर सुर्खियों में आए सैनिक सतबीर सिंह के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। शुरूआत में सतबीर ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर बिजली कटवाने का आरोप लगाया था, लेकिन अब परिवार के सदस्यों ने उसकी सच्चाई का खुलासा कर दिया है।
पारिवारिक विवाद बना असली कारण
परिवार के अनुसार, सतबीर ने जहर खाने का कदम बिजली कटौती के कारण नहीं बल्कि पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते उठाया था। यही नहीं, सतबीर पर पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज है। परिवार का कहना है कि उसने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची।
चचेरे भाई का गंभीर आरोप
सतबीर के चचेरे भाई ने कहा कि यह पूरा मामला सोची-समझी चाल का हिस्सा है। उसका दावा है कि सतबीर ने विधायक की छवि धूमिल करने के लिए यह कदम उठाया और जनता दरबार में नाटक किया।
परिवारजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
परिवार के अजब सिंह, विजय पाल सिंह, भाभी राजन और करतार सिंह ने लखनऊ पहुंचकर अपनी बात रखी और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई। परिवार का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि असली सच्चाई सामने आ सके।
अब जब परिवार खुद यह दावा कर रहा है कि सतबीर ने जानबूझकर यह आरोप लगाया, तो मामले में नया विवाद खड़ा हो गया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि वह निराधार आरोपों से घबराने वाले नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी