मुरादाबाद : जाम में फंसी एसएसपी की गाड़ी, गायब मिली ट्रैफिक पुलिस, सवालों के घेरे में व्यवस्था

मुरादाबाद : ट्रैफिक व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। मंगलवार को इसकी गंभीरता तब सामने आई जब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सीओ कार्यालय के बाहर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया। इस जाम ने न केवल आम जनता को परेशान किया, बल्कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी की गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। करीब 10 मिनट तक एसएसपी की गाड़ी जाम में फंसी रही, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जाम में फंसी एसएसपी की गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस गायब

जानकारी के अनुसार, कलेक्ट्रेट से लौट रही एसएसपी की गाड़ी सीओ कार्यालय के सामने जाम में फंस गई। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। आखिरकार, एसएसपी की एस्कॉर्ट टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को जाम से निकाला। इस घटना ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खोल दी।

एसपी ट्रैफिक ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद सड़क पर उतरकर वाहनों को हटवाया और कुछ ही मिनटों में जाम को साफ करवाया। उनकी तत्परता ने स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की, लेकिन यह घटना शहर में ट्रैफिक प्रबंधन की लचर व्यवस्था को उजागर करती है।

ऑटो और मिनी मेट्रो चालक बने जाम की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल से लेकर सीओ कार्यालय तक का क्षेत्र ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा गढ़ बन गया है। इसका प्रमुख कारण ऑटो और मिनी मेट्रो चालकों का सड़क के बीच में वाहन खड़ा करना है। यात्रियों को उतारने-चढ़ाने के चक्कर में ये चालक सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। मंगलवार को भी यही वजह सामने आई।

करौला पुल पर भी रोज़ाना जाम

ट्रैफिक की समस्या केवल सिविल लाइन तक सीमित नहीं है। कटघर थाना क्षेत्र के करौला पुल पर भी जाम की स्थिति रोज़ाना देखने को मिलती है। बाजार की भीड़ और अनियंत्रित वाहनों की वजह से इस पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है।

लोगों में गुस्सा, प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग

लगातार जाम की समस्या से त्रस्त शहरवासियों का गुस्सा अब फूटने लगा है। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और नियमों की अनदेखी के चलते आम जनता को रोज़ाना सड़कों पर घंटों फंसा रहना पड़ता है। लोग प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

क्या है समाधान?

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती: प्रमुख चौराहों और जाम संभावित क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती सुनिश्चित की जाए।

ऑटो और मिनी मेट्रो के लिए नियम: ऑटो और मिनी मेट्रो चालकों के लिए सख्त नियम लागू किए जाएं और सड़क पर अवैध पार्किंग को रोका जाए।

करौला पुल पर विशेष ध्यान: बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष योजना बनाई जाए।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें