
जालौन : एसओजी टीम और उरई कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से तीन चोरी की बाइकें, 8 चोरी के मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए चोर राह चलते लोगों के मोबाइल छीनकर भाग जाते थे। वहीं, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि जालौन में बीते दिनों से एक गैंग काफी सक्रिय था, जो राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाता था। इस गैंग की धरपकड़ के लिए एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम को लगाया था। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जालौन रोड पर कुछ संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी शुरू की।
छोटी नहर की पुलिया के पास से पुलिस ने सुनील पुत्र बनवारी और अल्तमस पुत्र अल्ताफ खान को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक अन्य आरोपी सुनील कुशवाहा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन चोरी की बाइकें, 8 मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए चोरों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए टीम प्रयासरत है। सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी