
हरदोई : बिलग्राम नगर के मोहल्ला मैदानपुरा निवासी दिव्यांग सलीम पुत्र अब्दुल हलीम ने मोहल्ले के ही चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित सलीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विपक्षी अनीश पुत्र पुत्तन, गोलू पुत्र इद्रीस, सादाब पुत्र गनी और जीशान पुत्र कलाम निवासी हैदराबाद कटरा, पुरानी रंजिश मानते हुए रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे उसके दरवाजे पर आए। आरोप है कि उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से हमला किया। इस दौरान सलीम के नाक से खून बह निकला और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित ने खुद को दिव्यांग बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी