शाहजहांपुर : कलम उधार न देने पर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

शाहजहांपुर : कलम उधार न देने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना कलान क्षेत्र के गांव भर्रामई निवासी नन्ही बिटिया ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार को उसका 12 वर्षीय पुत्र हृदयेश दुकान पर बैठा था। गांव के ही रामकृष्ण पुत्र मुंशी कश्यप ने कलम उधार मांगी। उसके पुत्र को उधार देने से मना करने पर रामकृष्ण शराब पीकर गालियां देता रहा, तो वह चुप रही।

शाम को रामकृष्ण, रामकरन, मुंशी और रहीस लाठी, डंडे और खुरपी लेकर उसके घर में घुस आए। उन्होंने उसे, उसकी सास और 13 वर्षीय पुत्री पूनम को जमकर पीटा। बाद में सभी ने उसके पति को रास्ते में घेरकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि उसके और उसके पति धनपाल के शरीर में जगह-जगह चोटें आई हैं और उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

वहीं, दूसरे पक्ष के रामकृष्ण ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार की शाम करीब 8 बजे गांव के ही रामबाबू और बृजेश समेत कई लोग उसके घर में घुसकर गाली देने लगे। विरोध करने पर सभी लोग लाठी-डंडों से पीटने लगे, जिससे उसके पक्ष के रामकृष्ण और रामकरन के भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल जांच के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें