गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

दुबिहां, गाजीपुर : करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहां मोड़ पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुहम्मदाबाद–चितबड़ागांव मार्ग जाम कर धरना दे दिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

जानकारी के अनुसार, उतराव गांव निवासी उपेंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना 40 अपने पिता विजय बहादुर गुप्ता 55 को दवा दिलाने के लिए करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़वाने ले जा रहे थे। जैसे ही वे दुबिहां मोड़ पर पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और डंपर उन्हें रौंदते हुए निकल गया।

इस हादसे में पुत्र उपेंद्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विजय बहादुर गुप्ता को वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर व उसके चालक को पकड़ लिया।

घटना की खबर मिलते ही वहां भीड़ जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। सूचना पाकर एसडीएम हर्षिता तिवारी, सीओ चोब सिंह, थाना प्रभारी शैलेश राय समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने पर जाम समाप्त हुआ।

सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डंपर और चालक को कब्जे में ले लिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें