एजेंट ने धार्मिक यात्रा के नाम पर अधिवक्ता को ठगा, आरोपी ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग

लखनऊ : राजधानी के मौलवीगंज निवासी युवक को उमरा पर सऊदी अरब भेजने के नाम पर ट्रैवेल एजेंट ने ठग लिया। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित अधिवक्ता ने हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, इमरान उल अज़ीज़ ने 1 जनवरी 2014 को जनपद मऊ के रहने वाले माज़ नामक युवक को उमरा पर जाने के लिए 80 हज़ार रुपये दिए। यह रकम अराउंड द वर्ल्ड ट्रैवेल एजेंसी को दी गई थी और 28 फरवरी तक टिकट, वीज़ा समेत सारी औपचारिकताएँ पूरी करने का वादा किया गया था।

लेकिन समय बीत जाने पर जब पीड़ित ने एजेंसी से फोन पर जानकारी ली तो बताया गया कि एजेंट फरार हो गया है। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो एजेंसी ने देने से मना कर दिया। इस पर वे अराउंड द वर्ल्ड ट्रैवेल एजेंसी पहुंचे और दोबारा पैसे मांगे, जहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें धमकी दी और पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच-पड़ताल कर सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें