
कन्नौज : सदर कोतवाली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/सदर एसडीएम वैशाली सिंह व सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजय ने आगामी गणेश पूजा और बारावफात त्योहार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंडाल के आसपास ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाए। मानक के अनुसार साउंड सिस्टम लगाया जाए।सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। पंडाल में बिजली की वायरिंग पूरी तरह से सुरक्षित होनी चाहिए। कमेटी में पुरुष के साथ-साथ महिला वालंटियर भी नियुक्त किए जाएं। आग से बचाव के लिए बालू, पानी और अग्निशमन यंत्र रखे जाएं।सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मूर्ति विसर्जन परंपरागत रूट से ही किया जाएगा। किसी भी प्रकार का अश्लील गीत और नृत्य कार्यक्रम नहीं होगा।बैठक में कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सभी चौकी इंचार्ज सहित सभासद व धर्मगुरु सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।